फतेहपुर, नवम्बर 29 -- बिंदकी। डीघ मोड के पास शनिवार शाम हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर विहिप नगर सह मंत्री की मौत हो गई। हादसे पर बिजली विभाग को दोषी ठहराते हुए बजरंग दल, विहिप ने सड़क जाम कर दिया। जहां हंगामा करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार के आश्वासन पर संगठन के पदाधिकारी शांत हुए और मार्ग पर आवागमन बहाल हुआ। कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव निवासी राकेश विश्वकर्मा का पुत्र अमित विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद बिंदकी इकाई के नगर सहमंत्री थे। गांव की मोड के पास इलेक्ट्रिक बिल्डिंग की दुकान है। किसी काम से वह पास के मकान की छत पर चढ़ा थे, तभी ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। हादसे में विहिप नेता की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ एकत्र...