बिजनौर, सितम्बर 22 -- मकान की छत पर कार्य करने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर राजमिस्त्री सहित एक मजदूर झुलस गया। घायलावस्था में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अभयराजपुर निवासी शकीला पत्नी इस्लामुद्दीन के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। दुलीचंदपुर निवासी राजमिस्त्री मो. इब्राहीम तथा मजदूर अली हसन वहां कार्य कर रहे थे। सोमवार को सुबह राजमिस्त्री इब्राहीम मकान में बीम डालने की तैयारी कर रहा था तथा मजदूर अली हसन राजमिस्त्री को सरिया दे रहा था। इस दौरान मकान के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन से सरिया टकरा गया। हादसे में राजमिस्त्री और मजदूर बुरी तरह झुलसकर घायल हो गए। घटना स्थल पर एकत्र ग्रामीणों ने घायलों को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिलांतर्गत जसपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डा. शै...