मैनपुरी, सितम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खरा में घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के तारों के करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक को बचाने के लिए उसकी पत्नी पहुंची तो उसे भी करंट लग गया और वह भी झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण जमा हो गए, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार रात की है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खरा निवासी 28 वर्षीय नीलेश पाल उर्फ नीलू पुत्र कप्तान सिंह पाल अपनी पत्नी के साथ छत पर था। उसके घर की छत से हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है। किसी तरह नीलू को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। यह देखते ही पत्नी लाली उसे बचाने पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। बिजली करंट की चपेट में आकर नीलू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा लाली झुलस गई...