बिजनौर, जुलाई 5 -- कोतवाली देहात। कोतवाली देहात क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। परिजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बरूकी निवासी अंकुल (22) पुत्र सुरेश बिजली मिस्त्री था। अंकुल शनिवार को गांव बेगावाला में अजय कुमार के घर बिजली का काम करने गया था। काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों और परिजन अंकुल को चिकित्सक के पास ले गए जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अंकुल की छह बहनें और एक छोटा भाई है। अंकुल के पिता सुरेश बीमार रहते हैं। अंकुल पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...