लखनऊ, जुलाई 21 -- गुड़ंबा के ककडेहरी में शनिवार रात खनन की मिट्टी गिराते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आकर डंपर ड्राइवर सोनू यादव (26) की मौत हो गई। बाराबंकी के देवा जरूवा निवासी सोनू गोयती का पुरवा के कुलदीप यादव का डंपर चलाता था। भाई रामू ने बताया कि सोनू गुड़ंबा के ककडेहरी में एक निर्माणाधीन प्लॉट पर मिट्टी गिराने गए थे। मिट्टी गिराते समय डंपर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे डंपर में करंट उतर आया और सोनू की डंपर में ही मौत हो गई है। सोनू तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...