मैनपुरी, मई 12 -- बिजली करंट की चपेट में आकर ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। लेखराजपुर के निकट बालू के ट्रक से त्रिपाल उतारने के लिए चढ़े ट्रांसपोर्टर को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। उन्हें करंट लगा तो अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंच गए, वे लोग भी करंट की चपेट में आ गए। घायल ट्रांसपोर्टर को जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा कुसमरा के यादव नगर रामनगर रोड निवासी ट्रांसपोर्टर जितेंद्र यादव पुत्र जगदीश सिंह बालू से लदे ट्रक से त्रिपाल उतारने के लिए ट्रक पर चढ़ गए। ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। त्रिपाल हटाते समय उन्हें लाइन में दौड़ रहा बिजली का करंट लग गया और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक का...