संभल, फरवरी 23 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकटा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से टैंकर क्लीनर झुलस गया। आनन-फानन उसे उपचार के लिए सीएचसी जे जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को सोनू भदौरिया मध्यप्रदेश के भिंड से टैंकर में सरसों का तेल लेकर बहजोई में डिलीवरी करने आया था। डिलीवरी के बाद वह टैंकर के साथ लौट रहा था। टिकटा रोड पर चार बजे के करीब उसे लघुशंका लगी तो चालक ने टैंकर को गांव कमालपुर में सड़क किनारे रोक लिया। इसके बाद जैसे ही क्लीनर ने टैंकर से नीचे उतरने को खिड़की खोली वैसे ही खिड़की बराबर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे 35 वर्षीय क्लीनर सोनू भदौरिया पुत्र शिवचरण भदौरिया निवा...