संभल, जुलाई 8 -- शहर के शहजादी सराय स्थित शिव कॉलोनी में बीते दिनों छत पर खेलते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 10 वर्षीय मनीष की मौत हो गई। मनीष और उसका छोटा भाई मोनू 22 जून को छत पर खेलते समय छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गए थे। हादसे में दोनों झुलस गए थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मोनू तो धीरे-धीरे ठीक हो गया, लेकिन बड़ा भाई मनीष गंभीर रूप से झुलसने के कारण जिंदगी की जंग हार गया। सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में मनीष ने दम तोड़ दिया। मनीष का शव लेकर सोमवार देर शाम उसका परिवार एसडीएम दफ्तर पहुंचा। वहां मोहल्ले के कई लोग भी जमा हो गए। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल गजेंद्र सिंह, सीओ आलोक भाटी और एसडीएम विकासचंद्र मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर समझाया और शव क...