उरई, जून 4 -- कालपी, संवाददाता। खेतों में घास चरने गयी 4 भैसे हाईटेँशन लाईन की चपेट में आ गयी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण कर पशुपालक को आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। मंगलवार सुबह कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम करमचन्द्रपुर निवासी पशुपालक मूलचन्द पुत्र भगवानदीन की 4 भैसे घास चरने के लिए निकली थी जो चलते चलते सुरहती मौजा मे पहुंच गई थी लेकिन इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेँशन लाईन का तार टूटकर गिर गया था और जब तक किसान विधुत विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बन्द कराता तब तक सभी भैंसो की मौत हो चुकी थी। विधुत दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे तहसीलदार अभिनव तिवारी ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर पशुपालक को आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। तहसीलदार के मुताबिक पशुपालक को लगभग 4 लाख रुपए की क्षति ...