बिजनौर, अगस्त 11 -- बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के गांव विराल के पास नहर के पास गुलदार पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गुलदार की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गांव विराल के पास से नहर निकल रही है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को एक नर गुलदार नहर के पास पीपल के पेड़ पर बैठा था। वहीं पेड़ के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इस बीच करंट लगने से गुलदार गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का शव वन कार्यालय ले गई। वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह ने बताया कि सूचना पर टीम गई थी। मौके पर करीब तीन वर्षीय नर गुलदार का शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुलदार की मौत करंट लगने से ही आई है। खबर लिखे जाने तक गुलदार के शव का रेंज कार्यालय में ही अंति...