मैनपुरी, नवम्बर 13 -- पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहे नाबालिग की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना कुर्रा के ग्राम टिकरई निवासी 14 वर्षीय हरभजन पुत्र श्रीनिवास कक्षा 7 का छात्र था। गुरुवार सुबह वह गांव के बच्चों के साथ खेत पर गया था। वहां लगे पेड़ पर चढ़ गया और लकड़ी तोड़ने लगा। तभी वहां से गुजरी 11 हजार वोल्टेज हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विभाग से हाईटेंशन लाइन ऊंचे कराने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। हादसे से ग्रामीणों में बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रति रोष व्याप्त है। मौके पर पहुंचे थाना क...