एटा, अगस्त 10 -- रविवार दोपहर अवागढ़ के यादवनगर मुस्ताबाद रोड पर कैंटर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। वहां से गुजर रहे राहगीर विजयपाल सिंह (30) ने कैंटर पर लटक रहे रस्सी को ऊपर फेंका, जिससे करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर परिवारीजन मौके पर पहुंच गए। शव को लाकर विद्युत उपकेन्द्र पर रख दिया। मुआजवा, जमीन का पटटा दिलाने की मांग करने लगे। सपा और किसान नेता भी पहुंच गए। वह परिवारीजनों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। छह घंटे से शव को उठने नहीं दिया गया है। फिरोजाबाद से तहसीलदार को बुलाया गया है। जिला फिरोजाबाद थाना एका के गांव नगला भिकिया निवासी विजयपाल (27) पुत्र सुरेश चन्द्र रविवार को अवागढ़ बाजार पैदल-पैदल आ रहे। रविवार दोपहर करीब 12 बजे यादव नगर मुस्ताबाद रोड से कैंटर गुजर रहा था। जिस जगह से कैंटर निकल रहा था उसके ऊपर से हाईटें...