संभल, दिसम्बर 6 -- बबराला थाना क्षेत्र के गांव मीरमपुर में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर घर पर गिर गया। जिससे घर व पशुशाला में आग लग गई। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने से ग्रामीणों को हजारों रुपये का नुकसान हो गया। क्षेत्र के गांव मीरमपुर निवासी रामकिशन पुत्र बाबूराम सिंह घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। शुक्रवार को अचानक लाइन का तार टूटकर घर व पशुशाला के ऊपर गिर गया। जिससे घर व पशुशाला में आग लग गई। आग की लपटे उठती देख गांव में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक घर में रखा सामान जल गया। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से घर में रखा सामान व पशुओं का चारा जल गया। गनीमत रही की ...