बदायूं, अगस्त 21 -- मोहल्ला संख्या चार में घरों की छतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक से टूटकर छत पर गिर गया। जिससे मकान में करंट दौड़ गया। लोगों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों को देकर सप्लाई को बंद कराया। बाद में गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोहल्ला निवासी आसिफ ने बताया कि उनके मकान समेत कई मकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। बुधवार शाम लगभग करीब साढ़े चार अचानक से जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर आसिफ की छत पर गिर गया। जिससे मकान में करंट दौड़ गया। घर के सभी सदस्य घर से बाहर निकले और उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर सप्लाई को बंद करवाया। अली बहादुर ने कहा कई बार हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर छत पर गिर गया है, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। अजीजुल नबी ने ब...