बदायूं, फरवरी 28 -- नगर के मोहल्ला अरेला में घरों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कभी तार टूटने व कभी करंट लगने से हादसे का खतरा बना रहता है। शिकायत के बाद भी विद्युत निगम के अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। इसी लापरवाही में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एक घर के आंगन में गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एचटी लाइन की चपेट में आने से घर में रखे फर्नीचर में आग लग गई। जिससे सामान भी जल गया। कस्बा के मोहल्ला अरेला निवासी हरीश शर्मा का छोटे बिजली घर के पास मकान बना हुआ है। उनके मकान समेत बस्ती के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। गुरुवार सुबह अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर हरीश शर्मा के घर के आंगन में गिर गया। गनीमत रही कि बच्चों समेत परिवार के लोग अंदर सो रहे थे। यदि बच्चे बाहर खेल रह...