पीलीभीत, जून 8 -- पूरनपुर के हजारा क्षेत्र के नानक फॉर्म नई बस्ती में हाइटेंशन विधुत लाइन का तार टूटकर गिरने से छप्पर पोश घर में आग लग गई। आग से घर जलकर राख हो तो झुलसकर एक पशु की मौत हो गई। हजार थाना क्षेत्र के गांव कबीरगंज नानक फार्म नई बस्ती के रहने वाले कपिल देव के छप्पर पोश घर पर शनिवार की रात लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है हाइटेंशन विधुत लाइन का तार टूटकर छप्पर पोश घर पर गिर गया और आग लग गई। देखते ही देखते छप्पर पोश घर व घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से एक पशु की झुलस कर मौत हो गई तो वहीं दूसरा पशु झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...