रुडकी, जून 2 -- धनौरी से कलियर बिजलीघर होते हुए ब्रह्मपुर बिजलीघर पर आ रही हाईटेंशन लाइन का केबल बॉक्स सोमवार को अचानक (केबल ज्वाइंटिंग किट) फट गया। हाईटेंशन लाइन बंद होने से कलियर बिजलीघर से जुड़े पूरे इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसके अलावा ब्रह्मपुर बिजलीघर से जुड़े रुड़की, भौंरी, ब्रह्मपुर और बेलड़ी फीडर बंद हो गए। इससे करीब 40 हजार की आबादी की लाइट 13 घंटे के लिए गुल रही। शाम तक फटे केबल बॉक्स को हटाकर नया बॉक्स लगाया गया। इसके बाद सप्लाई शुरू की गई। सोमवार सुबह करीब पांच बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। काफी देर तक लोग सप्लाई शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन नौ बजे तक भी बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो लोगों ने बिजलीघरों पर फोन किया। पता चला कि धनौरी से कलियर होते हुए ब्रह्मपुर बिजलीघर पर आ रही 33 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन पर पेड...