समस्तीपुर, मई 7 -- वारिसनगर। प्रखंड के 33 केवी हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर खराब हो जाने से वारिसनगर पावर हाउस उपकेंद्र के सभी फीडर बंद हो गये। इससे करीब पच्चीस हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति सोमवार की मध्य रात से लेकर मंगलवार पूरे दिन ठप रहा। दिनभर लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा। बताया जाता है की सोमवार की देर रात करीब एक बजे खानपुर प्रखंड स्थित रैनी ढाब मे 33 केवी हाईटेंशन लाइन के पोल पर लगा 4 इंसुलेटर पर ठनका गिर जाने खराब हो गया। साथ ही ग्रिड से खानपुर आने वाले 33 हजार का भी केवल पंक्चर हो गया था। इंसुलेटर पंचर होने से गोही, रोहुआ,धनहर,रायपुर, पुरनाही आदि गांवों की बिजली बाधित रही। बिजली आपूर्ति बाधित होने से इन गांवों में पेयजल का संकट भी गहराने लगा है। इधर सूचना पर बिजली कर्मियों द्वारा सुबह से ही हाईटेंशन लाइन...