अमरोहा, नवम्बर 27 -- गजरौला। आबादी वाले इलाके से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन शिफ्ट करवाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई के ग्रामीण बुधवार को क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा से मिले। बताया कि लाइन में आए दिन होने वाले फाल्ट से हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। लोगों में भय व्याप्त है। इसके बाद ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों से भी मिले। बताया कि गांव में 25 से 30 घरों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है, जो मकानों की छत से दो से पांच मीटर ऊपर है। ग्रामीण मकानों की छत पर जाने से डरते हैं। रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होते हैं। अक्तूबर माह में जसकौर की पुत्री भी करंट की चपेट में आ चुकी है। कई बार शिकायत पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने आबादी से बिजली लाइन शिफ्ट करवाने की मांग की। इस दौरान विजेंद्र स...