रामपुर, जुलाई 21 -- हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आए युवक को बचाने के चक्कर में चार झुलस गए। सभी को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतगंज गांव निवासी रामचंद्र के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार को लेंटर की शटरिंग का कार्य हो रहा था। इसी दौरान रामचंद्र का भाई लेखराज का हाथ मकान के समीप से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की लाइन से छू गया, जिससे वह झुलस गया। झुलझता देख उसे बचाने के प्रयास में भतीजा हिमांशु, चाचा रामभरोसे और वह भी करंट लगने से झुलस गए। आनन-फानन में छत पर काम कर रहे मजदूरों ने सूखी लकड़ी से उन्हें हटाया। करंट लगने से चारों बुरी तरह झुलस गए। परिजन उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...