हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 26 -- यूपी के महराजगंज में एक युवक के कारण हड़कंप मच गया। युवक अचानक बिजली के टावर पर चढ़ गया और हंगामा कर दिया। उसे उतारने में पुलिस लगी रही लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं था। बताया जा रहा है कि घुघली के बैरिया गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनजान युवक गांव के सिवान में स्थित 33 हजार हाईटेशन बिजली के टॉवर पर ऊपर चढ़ गया। युवक को टावर पर चढ़ा देख नीचे गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान किसी ने युवक की पहचान की। जानकारी के अनुसार यह युवक अपने रिश्तेदार के घर आया बताया जाता है। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि उसके पोल पर चढ़ने की साफ वजह नहीं पता चल सकी है। युवक पोल पर चढ़कर लगातार जान देने की धमकी देने लगा तो सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची। जानका...