फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में हाई टेंशन तार डंपर से छूने पर अपना मकान बनवा रहे किसान और डंपर के क्लीनर की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। दोनों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया। कबीरपुरा निवासी 27 वर्षीय संत प्रताप पुत्र गौरी शंकर अपना मकान बन रहा है। निर्माण को वह बालू का डंपर खरीद कर वहां पर लाया था। चालक ने डंपर को ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के नीचे खड़ा कर दिया। बालू को खाली करने को डंपर का पलड़ा ऊपर किया गया। डंपर ऊपर हाइटेंशन तारों से छू गया। करंट से डंपर में सवार किसान संत प्रताप तथा डंफर के क्लीनर 26 वर्षीय गौरव पुत्र लाल प्रसाद निवासी वैदपुरा जनपद इटावा गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन दोनों को गंभीर हालत में उपचार को आनन फानन में जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां चिकित्स...