चंदौली, फरवरी 15 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर चौकी के औद्योगिक क्षेत्र फेज दो स्थित एक निजी कम्पनी में मरम्मत के दौरान शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 34 वर्षीय लाईनमैन गणेश पटेल गम्भीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में झुलसे लाईन मैन को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शाम करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। वह बिजली विभाग में संविदा पर काम करता था। लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अलीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा भुजहुआ गांव निवासी गणेश पटेल पुत्र स्व. बसन्तु पटेल औद्योगिक क्षेत्र फेज दो स्थित बिजली उपकेंद्र पर संविदा लाईन मैन के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे फेज दो स्थित एक निजी...