पिपरा, फरवरी 28 -- सुपौल जिले के पिपरा थाना स्थित जरौली बलहा गांव में शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ। हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में रतौली पंचायत के जरौली वार्ड 16 के बिंदेश्वरी यादव का पुत्र सुशील कुमार (25) और जरौली वार्ड 14 के बोकु यादव का पुत्र श्रीलाल कुमार(26) है। घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है। हादसे में एक साथ दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि एग्रीकल्चर फीडर में हाइट टेंशन तार के रीकंडक्टिंग का काम चल रहा था। शुक्रवार की शाम बिजली विभाग के संवेदक ने 11 केवीए तार के ऊंचीकरण के लिए शटडाउन लिया। इसके बाद उनके अंदर काम कर रहे मजदूरों ने 11 केवीए नए तार लगाए।...