मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वसं। एसकेएमसीएच फ्लाईओवर के बगल से होकर एसकेएमसीएच पावरग्रिड को जानेवाला 33 केवीए का लोहे का बिजली खंभा व तार स्थानीय लोगों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। भीखनपुर एनएच-22 पर एक पोल गढ्ढे की तरफ झुक गया है। इससे तार भी झुककर लटक रहा है। हाईटेंशन तार होने के चलते खतरे का डर बना हुआ है। विभागीय अनदेखी से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। भिखनपुर के रहने वाले संजीव कुमार (चुन्नू) ने एसडीओ को आवेदन देकर पोल को जल्द सीधा कराने की मांग की है। संजीव का कहना है कि पोल झुकने से उनके मकान में हाईटेंशन तार सटता रहता है। जब कभी कोई बड़े वाहन गुजरते हैं तो पोल और तार हिलने लगता है। उनके घर से टकराता है, जिससे तेज आवाज होती है। मकान अभी निर्माणाधीन है। रोजाना श्रमिक कार्य करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.