मधुबनी, मई 23 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। एक ओर जहां पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण आंधी-तूफान से जन जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। वहीं बुधवार की रात आंधी में पेड़ के गिरने से कुछ इलाकों में बिजली की संकट उत्पन्न कर दी है। इसी कड़ी में झंझारपुर के पथराही से कैथीनिया जाने वाली मुख्य सड़क पर एक नया और गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। मुख्य सड़क के ठीक बीचों-बीच, एक विशाल बांस की झुंड आंधी की चपेट में आकर बिजली के हाई-टेंशन केबल पर झुककर खतरनाक तरीके से लटक गया है। यह स्थिति न केवल क्षेत्र की बिजली सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है। क्योंकि केबल अब सड़क से बेहद नीचे झूल रहा है। आते-जाते लोगों को हमेशा अप्रिय घटना की डर लगा हुआ है। कैथीनिया गांव के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ठाकुर, संतोष कुमार झा...