देवरिया, जुलाई 14 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश के बाद 11 हजार हाईटेंशन तार पर रविवार की शाम को तेज- गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने ट्रांसफार्मर का फ्यूज जल गया। जिससे करीब 15 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। सोमवार विद्युत कर्मियों ने ट्रांसफार्मर व हाईटेंशन तार की समस्या को ठीक विद्युत आपूर्ति चालू कराया। बैतालपुर विकास खंड के बरवां गांव के बीच से होकर जाने वाली 11 हजार हाईटेंशन तार पर रविवार की देर शाम को अचानक तेज- गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने बगल में लगे एक ट्रांसफार्मर का तीनो फ्यूज भी जल गया। रविवार की देर शाम को बारिश के दौरान हाईटेंशन तार पर आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आए ट्रांसफार्मर का तीनों फेस का फ्यूज जल गया था। ज...