सुल्तानपुर, मई 18 -- संविदा कर्मियों की हड़ताल से नहीं शुरू हो सकी मरम्मत, करीब तीस हजार की आबादी प्रभावित लोलेपुर उपकेंद्र से जुड़े दर्जनभर गांवों में मचा हाहाकार, ठप पड़े विद्युत चालित उपकरण भदैंया, संवाददाता लोलेपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इस्लामगंज गांव में शनिवार की देर शाम आम का पेड़ गिरने से हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया है। 24 घंटे बीतने को है, अभी तक जिम्मेदार टूटे तार को ठीक करने नहीं पहुंच सके हैं। इटकौली फीडर के आधे से अधिक गांवों में आपूर्ति ठप है। करीब बीस हजार की आबादी प्रभावित है। रातभर लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। इन्वर्टर बैठ चुका हैं। लोगों के मोबाइल फोन स्विच आफ हो गए हैं। शनिवार की शाम इस्लामगंज गांव में विशालकाय आम का पेड़ का अचानक गिर गया। नीचे से गुजरे लोलेपुर विद्युत उपकेंद्र के इटकौली फीडर का हाईटेंशन तार टूट गया, जिस...