फिरोजाबाद, अगस्त 25 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी के ऊपर गिर पड़ा। इससे बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से आगरा के लिए रेफर कर दिया। सुभाष यादव निवासी यदुवंश नगर ईएसआई हॉस्पिटल शिकोहाबाद में कार्यरत हैं। वह सोमवार को अस्पताल अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए आ रहा था। इस दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। बाइक सवार सुभाष हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इधर बाइक सवार बुरी तरह से झुलस गया। आसपास के लोगों ने विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत सप्लाई को बंद कराया। विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद में लोगों ने बाइक सवार को उपचार के लिए भिजवाया। इधर खबर मिलने पर परिजन भी यहां पर पहुंच गए। सुभाष की हालत गंभी...