धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता हीरापुर श्मशान घाट के पास सोमवार को 11 हजार हाईटेंशन तार टूट गया। इससे तेलीपाड़ा सब स्टेशन से लगातार पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस कारण चिरागोड़ा, बिनोद नगर, प्रोफेसर कॉलोनी सहित आसपास क्षेत्रों में बिजली संकट छाया रहा। लगातार इतनी देर तक बिजली नहीं होने से हर कोई परेशान रहा। दिन के 11 बजे तार टूटा। शाम चार बजे के बाद रिपेयरिंग कर बिजली आपूर्ति की गई। तब जाकर लोगों को राहत मिली। विभाग के सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव का कहना है कि 11 हजार का ओवरहेड तार टूट गया था। इस कारण सब स्टेशन की बिजली बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...