गंगापार, नवम्बर 10 -- करछना-जारी मार्ग पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। सुबह लगभग पांच बजे सहलोलवा गांव के सामने अचानक हाईटेंशन लाइन टूटकर 11 हजार वोल्ट की मेन लाइन पर गिर पड़ी। तार गिरते ही इलाके की बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई और मार्ग पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी अरुण कुमार शुक्ला सिपाही वीरेंद्र विक्रम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों ओर से यातायात पूरी तरह रोक दिया और किसी भी बड़े हादसे को होने से बचा लिया। चौकी प्रभारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर 11 हजार वोल्ट की लाइन की सप्लाई बंद कराई। साथ ही सिंगरौली एनटीपीसी से आ रही हाई टेंशन लाइन को बंद कराने के लिए उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया...