बहराइच, जुलाई 2 -- तेजवापुर। फखरपुर विद्युत उपकेंद्र के टिकोरा फीडर से ग्राम पंचायत राजा रेहुआ के चुनहा, हनुमान दासपुरवा, अहमदपुर, घोसिन पुरवा गांव में बिजली आपूर्ति की जाती है। बच्चालाल, अजय कुमार, सोनू, शिव कुमार, पवन, संदीप, ने बताया कि बुधवार को अपराह्न 2 बजे बजे बौंडी रमपुरवा चौकी हाइवे रोड पर हनुमान दास पुरवा के पास बच्चालाल के घर के सामने एचटी लाइन में आग लग गयी। इसके बाद तार टूटकर जमीन पर गिर गया। कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। फखरपुर के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही बिजली बहरल कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...