फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- पलवल। जिले में बिजली की हाई टेंशन लाइन से तार चोरी करने वाले संगठित गिरोह के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एवीटी हथीन ने यह कार्रवाई ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत की। अब तक गिरोह के सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिका एवीटी हथीन पुलिस ने 12 सितंबर की रात नूंह सबडिवीजन के कुर्थला फीडर पर हुई 11 केवी हाई टेंशन लाइन तार चोरी का खुलासा किया है। इस वारदात में आठ स्पैन के तार काटकर चोरी किए गए थे, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। बिजली विभाग को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ था। जांच में सामने आया कि चोरी एक संगठित गिरोह द्वारा की गई थी, जिसमें नूंह और पलवल जिले के कई लोग शामिल थे। पुलिस ने पहले ही गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के दौरान पता च...