गंगापार, अगस्त 1 -- गांव के बीच से पकरी सेवार के गंगा तट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक गांव के बीचो बीच से जानी वाली लाइन को हटवाने को लेकर पकरी सेवार गांव के लोग परेशान हैं। हाईटेंशन तार व पोल को गांव से बाहर से ले जाने की बात करते हुए दो दर्जन से अधिक लोग डीएम कार्यालय पहुंच गए। उन्हें ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंप कहा कि वाटर ट्रींटमेंट प्लांट तक जाने वाली 33 हजार की लाइन गांव के बीचों-बीच से जा रही है, जिससे भविष्य में लोगों को भारी दिक्कते होगी। तार व पोल को किसी दूसरी जगह सिप्ट किया जाना जरूरी है। पकरी सेवार के बाबा कोटेश्वर नाथ गंगाघाट के पास सरकारी जमीन पर वाटर ट्रींटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस प्लांट तक बिजली पहुंचाए जाने के लिए संबधित विभाग जुटा हुआ है। इस प्लांट के निर्माण हो जाने पर मे...