कटिहार, जून 24 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड के लगुआ पंचायत के पाचबरिया गांव में विद्युत पोल पर लगे 11 हजार हाईटेंशन तार के नीचे सुरक्षा जाली लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। जिसका नेतृत्व जदयू के रोशन अग्रवाल कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट का तार सड़क के उपर से ले जाया गया हैं। कई बार बिजली विभाग की लापरवाही से तार टूट कर गिर रहें हैं। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती हैं। ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से मांग किया है कि जर्जर तार एवं प्रोटेक्शन बिजली के तार में लगाए जाएं। मौके पर मोहम्मद ईदरीस, मोहम्मद रेजा, मोहम्मद सादेक,रेज़ाऊल हक, मोहम्मद सहानुल, मोहम्मद आलम, मोहम्मद सगीरूद्दीन आदि लोग उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...