मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- जिगना। शिक्षा क्षेत्र छानबे अंतर्गत नरोइयां गांव के पंडितपुरा मजरा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर के ठीक ऊपर लटकते एचटी लाइन तार हर पल हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। ठंड की गुनगुनी धूप में स्कूल मैदान पर नंगे तारों के नीचे टाट-पट्टी पर बैठकर बच्चे पठन-पाठन के लिए बाध्य हो रहे हैं। यहां कुल 151 बच्चों का नामांकन है। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन 11 हजार हाई बोल्टज नंगे तार सिर पर लटक के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की गई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि लगभग ढाई दशक पहले खींचे गए हाईटेंशन बिजली के तार भी अब ढीले पड़ गए हैं। हवा के झोकों से हिलते तार किसी भी दिन टूटकर गिरे तो जानलेवा साबित हो सकते हैं। फिर भी तार हटाए जान...