कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। पश्चिम शरीरा विद्युत उपकेंद्र के अढ़ौली गांव में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना हो गई। खेतों में लटक रहे हाईटेंशन विद्युत तार की जद में आने से आधा दर्जन नीलगायों की मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में बिजली विभाग के जिम्मेदारों के प्रति रोष फैल गया है। ग्रामीणों के अनुसार अढ़ौली और आसपास के खेतों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन विद्युत तार पिछले कई महीनों से काफी नीचे लटक रहे थे। किसानों ने कई बार लाइनमैन से लेकर बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों तक शिकायत दर्ज कराया, लेकिन न तो निरीक्षण किया गया और न ही किसी तरह की मरम्मत ही कराई गई। ग्रामीणों का कहना है कि तार इतना नीचे आ चुका था कि जानवरों के साथ-साथ किसानों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के किसान और ग्...