हजारीबाग, मई 6 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेडोकला में सोमवार की सुबह एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक टिंकू राणा पिता भुवनेश्वर राणा ग्राम मस्केडीह, चलकुशा निवासी टेंपो गाड़ी में लदे समान को उतारने के क्रम में वह बिजली तार की चपेट में आ गया। लोगों के मुताबिक मृतक टेंपो से सामान उतार रहा था। टेंपो जहां खड़ी थी। उसी के ऊपर कुछ दूरी पर हाईटेंशन तार गुजरा है। वह तार के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के मुताबिक हाईटेंशन तार को हटाने के लिए विभाग से कई बार कहा गया। विभाग की लापरवाही और उदासीन रवैया के कारण एक युवक की जान चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...