सीतामढ़ी, दिसम्बर 17 -- बाजपट्टी। रसलपुर पंचायत के वासुदेवपुर गांव में सोमवार की देर रात 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक की दुखद मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव के रामदेव राय के पुत्र कमलेश कुमार(22वर्ष) के रुप मे की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि करीब दो बजे घर के ऊपर से गुजर रहे जर्जर बिजली के तार स्पार्किंग के साथ टूटकर घर के आंगन गिर पड़ा। स्पार्किंग की आवाज पर सबकी नींद खुल गई। जब सब बाहर निकले तो बिजली कट गयी। बिजली कटने पर पिता के कहने पर कमलेश ने ज्योही बिजली के गिरे तार को आंगन से हटाने का प्रयास किया कि उसी समय बिजली आ गई। बिजली आते ही वह हाईटेंशन तार उछलने लगा। इससे वह उसके संपर्क में आ गया। इसके कारण वह बुरी तरह झुलस कर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बाद में विभाग को फोन करके लाइन को कटवाया गया।परिजन...