गंगापार, मई 29 -- बारा थाना क्षेत्र के परसरा गांव के पास स्थित हाईटेंशन डबल पोल के स्टे तार में दौड़ रहे बिजली की चपेट में एक मजदूर की भैंस आ गई। बिजली की चपेट में आकर भैंस झुलस कर मर गई। भैंस मरने की सूचना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परसरा गांव निवासी सुशील पाल पुत्र राम जग पाल मजदूरी करता है। गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे उसके बच्चे भैंस चराने के लिए छोड़ दिए थे। भैंस अचानक परसरा के डबल पोल के पास गई और पोल के स्टे में खुजलाने लगी। लेकिन उसमें पहले से ही करंट दौड़ रहा था। भैंस करंट की चपेट में आ गई और झुलस कर दम तोड़ दी। उक्त घटना से बिजली विभाग के कर्मियों के ऊपर ग्रामीणों में खासा गुस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...