मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- कटरा (मुजफ्फरपुर), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की तेहवारा पंचायत के धनवाड़ा मोहना गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। मृतका मोहना निवासी ललित पंडित की 12 वर्षीय पुत्री रंजीता कुमारी थी। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की। बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मवेशी का चारा लाने रंजीता बगीचे में गई थी। चारा लाने के दौरान हाथ में बांस की लग्गी थी, जो हाईटेंशन तार में सट गई। चपेट में आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और बच्ची को उठाकर घर पर ...