रामगढ़, फरवरी 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधिभुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग में नलकारी पुल के समीप 33 हजार की हाईटेंशन विद्युत संचरण लाइन की चपेट में आने से एक पेड़ धधक उठा। यह घटना झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय के ठीक सामने घटी। इससे कुछ देर के लिए पुल के आसपास अफरा-तफरी मच गई। खतरे के मद्देनजर एक ओर जहां बड़े वाहनों की कतार पुल के दोनों ओर लगी गई, वहीं दो पहिया व चार पहिया वाहन पुराने पुल से होकर गुजरने लगे। आग लगने की सूचना मिलने पर विभाग ने बिजली काट दी। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए पीवीयूएनएल ने फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग लगभग बुझ चुकी थी। इसके बाद एहतियातन पेड़ को काट कर गिरा दिया गया। इस दौरान भी पुल में आवागमन ठप था। बताते चलें कि उक्त 33 हजार वोल्ट के संचरण लाइन से भुरकुंडा सब स्टेशन को बिजली मिलती थी। इ...