सीवान, जून 18 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। शहर के फतेहपुर बाईपास मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गयी। मृत दुकानदार स्थानीय निवासी ओमप्रकाश प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों में बिजली कंपनी की लापरवाही को लेकर आक्रोश देखा गया। बताया जाता है कि संतोष कुमार पेशे से दुकानदार थे। मंगलवार को शहर स्थित बबुनिया मोड़ के समीप मटन हाउस नाम से ठेला लगाए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लास्टिक का तिरपाल टांगने के दौरान बेहद कम ऊंचाई पर लटकर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद घायल होकर मौके पर ही गिर गए। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए और बिजली कंपनी के ऑफिस ...