सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- ककरहवा। मोहाना थाना क्षेत्र के हरिपौली गांव में रविवार की शाम 11 हजार हाईवोल्टेज तार गिरने से एक किशोरी का पैर झुलस गया जबकि एक कुत्ते की मौत हो गई। वहीं तार में लगा पत्थर लगने से एक किशोरी चोटहिल हो गई। हरिपौली गांव में कुछ महिलाएं व किशोरियां सड़क के पास बैठ कर बात कर रही थीं। इसी दौरान हाई वोल्टेज तार टूट कर सड़क पर गिर गया। तार के चपेट में आने से बृजना (15) पुत्री लाले का पैर झुलस गया वहीं पत्थर लगने से संजना (16) पुत्री रसिआवन चोटहिल हो गई। वहीं सड़क पर घूम रहा एक कुत्ता भी बिजली के तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। झुलसी किशोरी का पास के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ककरहवा पॉवर हाउस के एसएसओ नीरज कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर तत्काल लाइन काट दिया गया। लाइनमैन गांव में पहुंच कर तार ठीक कर बिजल...