संभल, मई 21 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के धारंगपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 36 वर्षीय महिला की हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतका रेखा देवी पत्नी समरपाल सैनी, रोज की तरह अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत गई थी। लेकिन शाम तक घर न लौटने पर जब परिजनों ने खोजबीन की तो उसका शव पास के मक्का के खेत में करंट से झुलसा हुआ मिला। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। रेखा अपने खेत में खीरे की रखवाली कर रही थी, तभी बगल के खेत में मक्का के बीच चारा लेने गई। इसी खेत से होकर सिंचाई के लिए हाईटेंशन लाइन गुज़रती है। ग्रामीणों के अनुसार शाम लगभग पांच बजे एक जोरदार धमाका हुआ और बिजली का तार टूटकर मक्का के खेत में गिर गया था। इसी दौरान रेखा वहां से घास लेकर लौट रही थी कि टूटे हुए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। काफी देर तक घ...