गंगापार, सितम्बर 26 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के हुल्ला का पूरा गांव में शुक्रवार की सुबह खेत में काम करने गया अधेड़ किसान बिजली की चपेट में आकर झुलसने लगा। बचाव के लिए पुत्र गया तो वह भी गंभीर रूप से झुलस गया। बाद में गांव का एक युवक गिरे तार को हटाने गया तो वह भी झुलस गया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। घूरपुर थाना क्षेत्र के हुल्ला का पूरा गांव निवासी 55 वर्षीय जितेंद्र सिंह उर्फ मुखिया का घर के सामने ही खेत है। खेत को जितेंद्र ने फसल की बचाव के लिए लोहे का तार से घेर रखा है। इसी तार के ऊपर पास से गुजरा हुआ हाईटेंशन तार रात में ही गिरा हुआ था। इसकी जानकारी किसान जितेंद्र सिंह को नहीं थी। वह खेत में घुसकर तार के किनारे ही फावड़े से खेत की गुड़ाई करने लगे। इसी बीच उनका शरीर खेत के चारो...