अलीगढ़, अगस्त 17 -- हाईटेंशन के करंट से ट्रक चालक की मौत n बुलाकगढ़ी गांव के बाहर बने सीमेंट गोदाम में हुई घटना n ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल डालते समय हुआ हादसा लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ी में शुक्रवार शाम को गांव के बाहर बने सीमेंट गोदाम में ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल डालते समय चालक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गयी। हादसे के बाद गोदाम में अफरा तफरी मच गई। सीमेंट गोदाम के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एटा के हसनपुर निगोह के हाड़ई निवासी पंकज यादव(37) पुत्र वीरेन्द्र सिंह ट्रक चालक हैं। प्रतिदिन की तरह वह ट्रक लेकर लोधा के गांव बुलाकगढ़ी के बाहर बने सीमेंट गोदाम में सीमेंट लेक...