कानपुर, नवम्बर 1 -- कानपुर। चकेरी में निर्माणाधीन मकान में पेंटिंग करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने छोटे भाई की शिकायत पर मकान मालिक पिता-पुत्र समेत ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज किया। महाराजपुर के कुलगांव निवासी 26 वर्षीय आदित्य कुशवाहा पेंटिंग का काम करते थे। उनके परिवार में मां सुनीता और भाई शोभित व मोहित हैं। पिता दयाशंकर ने बताया कि बेटा आदित्य ठेकेदार करन के साथ काम करता था। बीते तीन दिन से वह सावित्री नगर में छोटे पाल के मकान में पेंटिंग कर रहा था। आरोप है कि ठेकेदार पर बेटे का पुराना बकाया बाकी था। इसके बावजूद ठेकेदार बेटे से जबरन छोटे पाल के घर में काम करवा रहा था। वह बेटे से कहता था कि अगर छोटे पाल के यहां काम नहीं करोगे तो पुराना भुगतान नहीं मिलेगा। शुक्रवार...