नोएडा, अक्टूबर 22 -- बचाने के प्रयास में चाचा भी झुलस गया अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा दनकौर, संवाददाता। बिलासपुर कस्बे में बुधवार को हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर भतीजे की मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में चाचा भी करंट से झुलस गए। उनका अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। कस्बे के मोहल्ला फत्तेखानी निवासी वसीम ऑटो चालक है। बुधवार को वह अपने दोस्तों के साथ नए मकान के बाहर गुल्ली डंडा खेल रहे थे। खेलते खेलते गुल्ली अचानक पड़ोसी के बंद मकान में चली गई। गुल्ली को लेने गए वसीम मकान की छत पर चढ़ गए। मकान के ऊपर से होकर हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही थी। छत पर चढ़ते समय वसीम इसकी चपेट में आ गया। लोगों की चीख पुकार सुनकर वसीम के चाचा तोहीद भी भतीजे को बचाने के लिए छत पर चढ़ गए। भतीजे ...