मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- हाईटेंशन लाईन का तार टूटने से उसकी चपेट में आकर करंट लगने से मिस्त्री व मजदूर झुलस गये। भाकियू नेता विकास शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुरुवार को थाना-क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर निवासी काला अपने मकान में चिनाई का कार्य करा रहा था। इस कार्य को जनपद शामली थाना थानाभवन के गांव भैसानी निवासी मिस्त्री वसीम व मजदूर रिहान कर रहे थे। मकान के पास से ग्यारह हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन जा रही है। जो ढीली व जर्जर हालत में थी। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को पक्षियों के बैठने पर ढीली लाइन के आपस में टकराने से अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। जिसकी चपेट में आकर मिस्त्री वसीम व मजदूर रिहान झुलस गये। घायलों को परिजन थानाभवन अस्पताल ले गये,जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंचे भाकिय...